अंबा लैंप्स में किसानों से धान की खरीदारी शुरू
कुंडहित. धान अधिप्राप्ति 2025-26 के तहत गुरुवार को अंबा लैंप्स में धान क्रय की प्रक्रिया शुरू की गयी.
कुंडहित. धान अधिप्राप्ति 2025-26 के तहत गुरुवार को अंबा लैंप्स में धान क्रय की प्रक्रिया शुरू की गयी. इस अवसर पर प्रखंड के प्रभारी बीएओ मनोरंजन मिर्धा ने बताया कि सहकारिता विभाग की ओर से इस वर्ष किसानों से 2369 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीद की जायेगी. साथ 81 रुपये प्रति क्विंटल बोनस भी दिया जायेगा. इस प्रकार कुल 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान का क्रय होगा. कहा कि एक सप्ताह के भीतर किसानों को धान की राशि एकमुश्त उनके खाते में भेज दी जायेगी. उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान बिक्री कर योजना का लाभ उठायें. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष ऑफिसर हेंब्रम, मुखिया दुलूसिंह टुडू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
