दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत, चार गंभीर
नारायणपुर. थाना क्षेत्र के बथानबाड़ी (भैयाडीह) के पास शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी,
– नारायणपुर सीएचसी में अव्यवस्था पर मचा हंगामा, स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे – मृतक की पहचान पाेस्ता निवासी विशाल यादव के रूप में हुई – नारायणपुर थाना क्षेत्र के बथानबाड़ी (भैयाडीह) के समीप हुई घटना प्रतिनिधि, नारायणपुर. थाना क्षेत्र के बथानबाड़ी (भैयाडीह) के पास शनिवार को दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, पोस्ता गांव निवासी राजू यादव (20) और विशाल यादव (18) बिष्टुपुर से नारायणपुर लौट रहा था. विपरीत दिशा से आ रही बाइक, जिस पर भेलाटांड़ निवासी परिमल पंडित, सोनू पंडित और राजू पंडित सवार थे, उनकी आमने-सामने भिड़ंत हो गयी. दुर्घटना में विशाल यादव की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने घायलों को उठाया. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी, नारायणपुर भेजवाया. सीएचसी में एंबुलेंस व स्ट्रेचर की कमी पर हंगामा नारायणपुर सीएचसी पहुंचने पर स्थिति और गंभीर हो गयी. समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं होने और स्ट्रेचर की कमी के कारण परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. लोगों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया. भीड़ में कुछ युवक उग्र भी हो गए और स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. स्थिति बिगड़ते देख स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने स्वयं हस्तक्षेप किया. तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर चारों घायलों को धनबाद रेफर कराया. इसके बाद पुलिस व मंत्री के समझाने पर भीड़ शांत हुआ. घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी की तत्परता चर्चा का विषय बना रहा. वे न केवल दुर्घटनास्थल पर पहुंचे, बल्कि स्वयं घायलों को स्ट्रेचर पर लादकर एंबुलेंस तक ले जाने में सहयोग किया. उन्होंने बताया कि धनबाद में भी डॉक्टरों की टीम अलर्ट मोड पर है. जहां पहुंचने पर घायलों का तुरंत उपचार शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि सड़क पर सावधानी बरतें और तेज गति या लापरवाही से वाहन न चलाएं. उधर चारों घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
