रूपनारायणपुर में कुएं में गिरने से युवक की मौत

मिहिजाम. रूपनारायणपुर के जोरबाड़ी लंबा बस्ती स्थित पानी से भरे कुएं से एक युवक का शव बरामद किया गया.

By JIYARAM MURMU | December 29, 2025 8:15 PM

मिहिजाम. रूपनारायणपुर के जोरबाड़ी लंबा बस्ती स्थित पानी से भरे कुएं से एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक की पहचान लेदुआ भंडारी (28 वर्ष) के रूप में हुई है. मृतक रूपनारायणपुर के देशबंधु पार्क के निकट सैलून की दुकान चलाता था. सूचना मिलने पर रूपनारायणपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल आसनसोल भिजवा दिया. लेदुआ का शव जोरबाड़ी लंबा बस्ती के पास स्थित पानी से भरे कुएं से बरामद किया गया. पानी से भरे कुएं में शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ उमर पड़ी. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक लंबे समय से अकेलेपन और पारिवारिक विघटन की पीड़ा झेल रहा था. पत्नी के बेटी संग अलग हो जाने के बाद वह अकेले रहकर अपना जीवन काट रहा था. 27 दिसंबर की रात लौटते समय कथित रूप से नशे की हालत में अंधेरा से गुजरने के दौरान वह असावधानी वश लगभग 10 फीट गहरे बिना सुरक्षा वाले कुएं में गिर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है