15 फीट का अजगर रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा
नारायणपुर. कुमारपहाड़ी में सोमवार को ग्रामीणों को करीब 15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया.
नारायणपुर. कुमारपहाड़ी में सोमवार को ग्रामीणों को करीब 15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया. अजगर को देखते ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही नारायणपुर वन विभाग की टीम वनरक्षी सपन पंडित के नेतृत्व में मौके पर पहुंची. सावधानीपूर्वक सांप को रेस्क्यू किया. वन विभाग की टीम ने लोगों की मदद से पूरे इलाके की घेराबंदी कर सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए ऑपरेशन चलाया. लगभग आधे घंटे के प्रयास के बाद अजगर को पकड़ लिया गया. इसके बाद उसे वन विभाग के वाहन से ले जाकर घने जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया. वनरक्षी सपन पंडित ने बताया कि ग्रामीणों की सतर्कता और समय पर सूचना देने से किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में लोगों को स्वयं सर्प को पकड़ने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, बल्कि तुरंत वन विभाग को सूचना देनी चाहिए. यह भी कहा कि “हमें प्राकृतिक संसाधनों के साथ वन्यजीवों की रक्षा करना भी उतना ही जरूरी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
