बागडेहरी में 621 लोगों ने जमा किये आवेदन
कुंडहित. प्रखंड की बागडेहरी और मुड़ाबेड़िया पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कुंडहित. प्रखंड की बागडेहरी और मुड़ाबेड़िया पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न गांवों से आए लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जमा किये. इनमें मुख्य रूप से सर्वजन पेंशन, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, जमीन संबंधित मामले, राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पंजीकरण अपडेट से शामिल है. बागडेहरी में कुल 621 और मुड़ाबेड़िया 659 में लोगों ने अपने आवेदन जमा किये. बीडीओ जमाले राजा ने झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम- 2011 के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रमों में उपस्थित गिनती के लोगों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. केसीसी स्वीकृति पत्र का वितरण किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य वंदना खां, विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
