251 कन्याओं व महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा
विद्यासागर. करमाटांड़ में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई.
करमाटांड़ में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का हुआ शुभारंभ प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड़ के सरस्वती शिशु मंदिर के समीप स्थित मैदान में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुई. इस कलश यात्रा में 251 कन्याओं व महिलाओं ने भाग लिया. कलश यात्रा के मुख्य यजमान उत्तम साह एवं उनकी धर्मपत्नी सुनीता देवी और दीपक साह एवं उनकी धर्मपत्नी देवी बनीं, जिन्होंने पूजा-अर्चना कर कलश यात्रा की शुरुआत की. कलश यात्रा उत्तम साह के आवास से प्रारंभ होकर ठाकुरबाड़ी राम मंदिर, पटनिया टोला, मुख्य बाजार तथा काली मंदिर के समीप स्थित छठ तालाब तक पहुंची. वहां बनारस से आए आचार्य अमित मिश्रा की टीम ने वैदिक मंत्रोच्चारण सभी कन्याओं के कलश में जल भरवाया. इसके उपरांत यात्रा उसी मार्ग से लौटते हुए कथा स्थल पर पहुंची. कथा स्थल पर सभी श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद वितरित किया गया. आयोजकों ने बताया कि सात दिवसीय इस भागवत कथा में कथावाचिका तान्या शरण भगवान श्रीकृष्ण के दिव्य चरित्र तथा धर्म, भक्ति और ज्ञान पर आधारित अमृतमय प्रवचन प्रस्तुत करेंगी. कलश यात्रा को सफल बनाने में आदित्य साह, दीपक साह, आशीष शाह, वासुदेव मंडल, नितेश गुप्ता, राजकुमार मंडल, मितेश शाह, महेंद्र रजक, मोहन साह, सनोज साह, सुनील साहू, नंदू साह, धीरज गुप्ता, रवि गुप्ता, चंदन गुप्ता आदि ने सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
