बिहार भेजी जा रही 225 पेटी अवैध नकली शराब बरामद, चार गिरफ्तार
नारायणपुर. जामताड़ा पुलिस ने रविवार की देर रात अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की
– एक डीसीएम गाड़ी व दो चार पहिया वाहन किया गया जब्त : एसपी प्रतिनिधि, नारायणपुर. जामताड़ा पुलिस ने रविवार की देर रात अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की. गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य मार्ग पर नकली विदेशी शराब भारी खेप जब्त की. पुलिस ने पांडेयडीह मोड़ के समीप जांच अभियान चलाकर एक डीसीएम वाहन तथा दो चारपहिया वाहनों से कुल 225 पेटी अवैध नकली विदेशी शराब और 78 गैलन स्प्रीट बरामद की. इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. नारायणपुर थाना कांड संख्या 132/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. यह जानकारी सोमवार को पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर दी. बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डब्ल्यूबी 51सी-5752 नंबर की डीसीएम गाड़ी में कुरकुरे की बोरियों के बीच छिपाकर भारी मात्रा में नकली शराब बिहार ले जाई जा रही है, जबकि दो चारपहिया वाहन उसे स्कॉर्ट कर रहे हैं. सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ आनंद विकास लागोरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. रात लगभग 10 बजे टीम ने पांडेयडीह मोड़ पर वाहनों की गहन जांच शुरू की. इस दौरान वाहन से रॉयल स्टेग ब्रांड की 210 पेटी अवैध नकली शराब, 78 गैलन स्प्रीट तथा कुरकुरे के बोरे बरामद किए गए. वहीं स्कॉर्ट में चल रहे वाहन जेएच09 एडब्ल्यू 1734 से 8 पेटी और जेएच 10 डीसी 4782) से 7 पेटी अवैध शराब मिली. बताया कि उक्त जब्त शराब का झारखंड में सरकारी दर पर अनुमानित कीमत 15 लाख 95 हजार रुपये आंकी गयी है, जबकि बिहार में इसकी कुल अनुमानित मूल्य करीब 45 लाख रुपये हैं. बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में धनबाद जिले के हलकटा निवासी दारा सिंह, मनियाड़ीह थाना क्षेत्र के करमाटांड़ निवासी चंदर मंडल उर्फ चंद्रदेव मंडल, बलियापुर थाना क्षेत्र के आमझर निवासी मोहम्मद रहीम अंसारी और धनबाद के हीरापुर निवासी संतोष पासवान शामिल हैं. पुलिस ने कुल 5400 बोतल नकली विदेशी शराब, 3120 लीटर स्प्रीट, कुरकुरे से भरी 50 बोरी, सात मोबाइल फोन, तीन वाहन तथा 33 हजार रुपये नकद भी जब्त किए. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से काम करता था. तस्कर हर 10 से 20 किलोमीटर की दूरी पर चालक बदलते थे, ताकि वास्तविक गंतव्य की जानकारी वाहन चालकों को न रहे और किसी भी अवरोध पर पुलिस को भ्रमित किया जा सके. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह पूरा नेटवर्क बिहार के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय शराब माफियाओं से जुड़ा हुआ है, जहां इस अवैध शराब की सप्लाई की जा रही थी. छापेमारी दल में एसडीपीओ विकास आनंद लागोरी, पुलिस निरीक्षक रविंद्र नाथ यादव, एसआइ साकेत प्रताप देव, एसआइ अमर सिंह तापेय, एएसआइ रामकुमार सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
