कुंडहित सीएचसी में 14 यूनिट रक्त किया गया संग्रह

कुंडहित. झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर शुक्रवार को सीएचसी में रक्तदान शिविर लगाया गया.

By JIYARAM MURMU | November 14, 2025 8:15 PM

कुंडहित. झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर शुक्रवार को सीएचसी में रक्तदान शिविर लगाया गया.शुभारंभ जिप सदस्य रीना मंडल व वंदना खां, विधायक प्रतिनिधि शरम मंडल, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से किया. शिविर में कुल 14 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. डॉ नवीन कुमार ने बताया कि शिविर में 14 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया. पूर्व जिप सदस्य भजहरी मंडल ने युवाओं को मानव हित में रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. मौके पर एमपीडब्ल्यू सलीम खान सहित कई स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है