106 जरूरतमंदों की हुई निशुल्क स्वास्थ्य जांच

मिहिजाम. नगर के गुडविल पार्क में भगत सिंह युवा मंच के तत्वावधान में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया.

By JIYARAM MURMU | December 13, 2025 8:31 PM

मिहिजाम. नगर के गुडविल पार्क में भगत सिंह युवा मंच के तत्वावधान में एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर का संचालन मंच के संयोजक सूरज रवानी के नेतृत्व में किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र के 106 जरूरतमंदों ने स्वास्थ्य जांच सेवाओं का लाभ उठाया. शिविर में दुर्गापुर स्थित गौरी देवी हॉस्पिटल से आए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की जांच की. शिविर में बीपी ब्लड शुगर ईसीजी आदि निशुल्क जांच निशुल्क की गयी, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिली. मौके पर झामुमो के जिला उपाध्यक्ष प्रो कैलाश प्रसाद साह, अंचितो चौधरी, मोहन कुमार, रवि कुमार, इमरान खान, प्रदीप दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है