Jfc youth team : जेएफसी यूथ टीम की लगातार चौथी जीत

jamshedpur sports news football. जेआरडी में खेले गये यूथ फुटबॉल लीग के एक मैच में जेएफसी यूथ टीम ने जीत हासिल की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 27, 2025 10:43 PM

जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी की यूथ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में सोमवार को खेले गये अंडर-17 यूथ लीग के एक मैच में इंटर काशी को 4-0 से मात दी. लगातार चौथी जीत हासिल करने वाली जेएफसी यूथ टीम 12 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गयी है. जेएफसी के लिए 38वें मिनट में सेराम ने पहला गोल किया. 45वें मिनट में सत्यजीत ने दूसरा गोल करके टीम की बढ़त दोगुनी की. दूसरे हाफ के शुरू होते ही सेराम ने अपना दूसरा गोल करते हुए जेएफसी की बढ़त 3-0 कर दी है. 57वें मिनट में जुआला ने एक गोल दागते हुए जेएफसी को मुकाबले में 4-0 की अजेय बढ़त दिला दी. जेएफसी यूथ का अगला मैच 30 जनवरी को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ओडिशा से होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है