jamshedpur news : जेइइ मेन में स्कोर बढ़ाने के लिए डीपीएस के विद्यार्थियों को दिये टिप्स

दयानंद पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में गुरुवार को काउंसेलिंग सत्र का आयोजन किया गया.

By AKHILESH KUMAR | January 16, 2026 1:32 AM

jamshedpur news :

दयानंद पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में गुरुवार को काउंसेलिंग सत्र का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के 11वीं व 12वीं के ऐसे विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जो जेइइ मेन की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान रिसोर्स पर्सन के रूप में जेइइ मेन-एडवांस के एक्सपर्ट व शहर के प्रसिद्ध शिक्षक प्रमोद दुबे उपस्थित थे. उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने से पूर्व होने वाली मुख्य परीक्षाएं, तैयारी के तरीकों के साथ ही जेइइ मेन व एडवांस की परीक्षा में अधिक स्कोर करने के टिप्स बताये. इस दौरान उन्होंने इंजीनियरिंग के बाद विभिन्न करियर विकल्पों की भी जानकारी दी. कहा कि अचानक एक दिन आठ घंटे पढ़ाई करने से कभी सफलता नहीं मिल सकती है. अगर आइआइटी संस्थानों में एडमिशन चाहिए, तो इसके लिए आठवीं से ही मैथ, फिजिक्स और केमेस्ट्री पर फोकस करने की आवश्यकता है. इस दौरान विद्यार्थियों ने भी कई सवाल किये, जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया. साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में टाइम मैनेजमेंट से जुड़े कई महत्वपूर्ण टिप्स बताये. स्कूल की प्रिंसिपल सुवर्णा मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया, साथ ही कहा कि इस प्रकार के सेशन से विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलता है.

इन बातों का रखें ध्यान

– परीक्षा को लेकर टेंशन नहीं लें. अच्छी नींद लें (7-8 घंटे). हेल्दी खाएं, हल्का एक्सरसाइज करें.

– स्ट्रेस न लें. मॉक स्कोर फाइनल नहीं होते. कॉन्फिडेंस रखें.- एग्जाम से एक दिन पहले सिर्फ फॉर्मूला शीट और हाइलाइटेड नोट्स रिव्यू करें, कोई नया प्रैक्टिस न करें.

– अंतिम दिनों में रोजाना कम से कम एक फुल सिलेबस मॉक टेस्ट देना बहुत जरूरी है. केवल टेस्ट देना ही काफी नहीं है, उसका गहराई से एनालिसिस करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है. यह देखें कि गलती किस वजह से हुई.

– कमजोर टॉपिक्स को नोट करें और उन्हीं पर फोकस्ड रिवीजन करें.

– हाई परसेंटाइल लाने के लिए सिर्फ ज्यादा प्रश्न हल करना ही नहीं, बल्कि अच्छी एक्यूरेसी के साथ सही अटेम्प्ट करना जरूरी है. सोच-समझकर प्रश्न चुनें और आत्मविश्वास बनाये रखें.

– नेगेटिव मार्किंग से बचें. तुक्का नहीं लगायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है