jamshedpur news : ईमानदारी की मिसाल बने उपेंद्र प्रसाद, सोने का खोया हुआ लॉकेट लौटाया

सरदार पटेल कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक उपेंद्र प्रसाद ने मानवता और ईमानदारी की मिसाल कायम की है.

By AKHILESH KUMAR | January 16, 2026 1:38 AM

jamshedpur news :

सरदार पटेल कॉलेज ऑफ फार्मेसी के निदेशक उपेंद्र प्रसाद ने मानवता और ईमानदारी की मिसाल कायम की है. उन्होंने नेचर लैंड रिजॉर्ट, गालूडीह में मिला सोने का लॉकेट उसके सही हकदार के पास पहुंचाया. जानकारी के अनुसार, 11 जनवरी को उपेंद्र प्रसाद अपने परिवार के साथ नेचर लैंड रिजॉर्ट में भोजन करने गये थे. इसी दौरान परिसर में सोने का एक लॉकेट मिला. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना रिसॉर्ट प्रबंधन को दी और लॉकेट को सुरक्षित रखवाया. इधर, कदमा निवासी विमल कुमार प्रसाद ने बताया कि 7 जनवरी को वे अपनी पत्नी एवं मित्रों के साथ नेचर लैंड रिजॉर्ट में पिकनिक मनाने गये थे. इसी दौरान उनकी पत्नी के गले से सोने का लॉकेट कहीं गिर गया था. काफी खोजबीन के बावजूद लॉकेट नहीं मिलने पर उन्होंने रिसॉर्ट मैनेजर को इसकी जानकारी दी और अपना संपर्क नंबर भी साझा किया था. रिसॉर्ट प्रबंधन के सहयोग से उपेंद्र प्रसाद ने विमल कुमार प्रसाद को अपने निवास विजय गार्डन, बारीडीह बुलाकर लॉकेट सौंप दिया. गुम लॉकेट पाकर खुश हुए दंपती ने उपेंद्र प्रसाद के इस सराहनीय कार्य के लिए आभार जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है