jamshedpur news : टाटा मोटर्स में ”वार्ड रजिस्ट्रेशन” खत्म करने का आरोप, विधायक से की शिकायत
टाटा मोटर्स जमशेदपुर में दशकों से चली आ रही ''वार्ड रजिस्ट्रेशन'' परंपरा को खत्म करने के षड्यंत्र के खिलाफ टेल्को वर्कर्स यूनियन ने विधायक पूर्णिमा साहू से मिलकर मांग पत्र सौंपा.
jamshedpur news :
टाटा मोटर्स जमशेदपुर में दशकों से चली आ रही ””वार्ड रजिस्ट्रेशन”” परंपरा को खत्म करने के षड्यंत्र के खिलाफ टेल्को वर्कर्स यूनियन ने विधायक पूर्णिमा साहू से मिलकर मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में आगामी विधानसभा सत्र में मामले को उठाने और मजदूरों के हितों की रक्षा करने की गुहार लगायी है. कंपनी से बर्खास्त यूनियन के पूर्व महामंत्री प्रकाश कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष आकाश दुबे, सक्रिय सदस्य हर्षवर्धन ने आरोप लगाया है कि टाटा मोटर्स प्रबंधन ने यूनियन के साथ मिलकर फर्जी समझौता किया है. इस समझौते के माध्यम से न केवल वार्ड रजिस्ट्रेशन खत्म करने की कोशिश की जा रही है, बल्कि नये वार्ड सदस्यों को ””क्वेस्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड”” जैसी आउटसोर्सिंग कंपनी में शामिल करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. यूनियन ने इस मामले में इसकी प्रतिलिपि उप-श्रमायुक्त, श्रमायुक्त सह निबंधक, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड और कंपनी के एमडी को भी भेजी है, ताकि कानूनी और प्रशासनिक स्तर पर भी इस पर संज्ञान लिया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
