jamshedpur news : जमशेदपुर मुद्रा उत्सव आज से, लगेगी दुर्लभ सिक्कों की प्रदर्शनी

देशभर के 20 से अधिक सिक्का संग्रहकर्ता लेंगे भाग

By AKHILESH KUMAR | January 16, 2026 1:39 AM

देशभर के 20 से अधिक सिक्का संग्रहकर्ता लेंगे भाग

jamshedpur news :

जमशेदपुर मुद्रा उत्सव 2026 का आयोजन 16 से 18 जनवरी तक साकची स्ट्रेट माइल रोड स्थित सिक्का संग्रहालय में किया जायेगा. तीन दिवसीय इस उत्सव में देशभर के 20 से अधिक सिक्का संग्रहकर्ता अपने दुर्लभ और ऐतिहासिक सिक्कों की प्रदर्शनी लगायेंगे. इस प्रदर्शनी के माध्यम से आगंतुकों को सिक्कों के जरिये भारतीय संस्कृति, पुरातत्व और इतिहास की समृद्ध झलक देखने को मिलेगी. विशेष रूप से स्कूली बच्चों के लिए यह आयोजन ज्ञानवर्धक होगा, जहां वे सिक्कों के इतिहास और संग्रह की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

उत्सव की प्रमुख विशेषता ब्रिटिश काल से लेकर रिपब्लिक इंडिया तक के सिक्कों की प्रदर्शनी होगी. देश के विभिन्न हिस्सों से आये संग्रहकर्ता अपने निजी संग्रह में मौजूद दुर्लभ सिक्कों को प्रदर्शित करेंगे. साथ ही, सिक्का संग्रहण में रुचि रखने वाले लोग यह भी सीख सकेंगे कि सिक्के कैसे एकत्र किये जाते हैं और उनका ऐतिहासिक महत्व क्या है. इसका आयोजन जमशेदपुर कॉइन क्लब द्वारा किया जा रहा है, जो झारखंड का सबसे पुराना और एकमात्र सिक्का संग्रहण संस्थान है. क्लब के सदस्य भी इस दौरान अपना कलेक्शन प्रदर्शित करेंगे. समिति के जनरल सेक्रेटरी प्रेम पीयूष कुमार ने बताया कि जमशेदपुर मुद्रा उत्सव पिछले कई वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और यह जमशेदपुरवासियों के लिए भारतीय संस्कृति, पुरातत्व और इतिहास को करीब से जानने का एक बेहतरीन अवसर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है