jamshedpur news : हाइकोर्ट से नहीं मिला स्टे, टाटानगर स्टेशन के आसपास आज से हटेगा अतिक्रमण
32 दुकानों को तोड़ने की होगी कार्रवाई, 4 लोगों को मिली सामान हटाने की मोहलत
री-डेवलपमेंट कार्य में तेजी, स्टेशन क्षेत्र में जगह-जगह की गयी मार्किंग व माइकिंग
विरोध को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की तैनाती
32 दुकानों को तोड़ने की होगी कार्रवाई, 4 लोगों को मिली सामान हटाने की मोहलत
फोटो है सुरजन सिंह काjamshedpur news :
टाटानगर रेलवे स्टेशन से बागबेड़ा और कीताडीह की ओर के सारे निर्माण कार्य को शुक्रवार से हटाया जायेगा. झारखंड हाइकोर्ट में इस मामले को पेश किया गया था, लेकिन हाइकोर्ट ने किसी तरह की रोक लगाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया. चूंकि, यह कार्रवाई रेलवे की री-डेवलपमेंट योजना के तहत की जा रही है, इसलिए कोर्ट ने तत्काल स्टे देने से मना कर दिया.हाईकोर्ट के फैसले के बाद अब यह तय हो गया है कि शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए स्टेशन क्षेत्र में कार्य में तेजी लाकर कई स्थानों पर मार्किंग का काम पूरा कर लिया गया है. स्टेशन चौक से कीताडीह की ओर जाने वाले रास्ते के साथ-साथ बीएसएनएल कार्यालय के आसपास के क्षेत्र में भी सीमांकन कर दिया गया है. कुल 32 दुकानों और मकानों को हटाया जाना है. इसके लिए मजिस्ट्रेट तैनात कर दिये गये हैं. जमशेदपुर के अंचलाधिकारी (सीओ) मनोज कुमार को तैनात कर दिया गया है. वहीं, विरोध को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. गुरुवार की देर शाम को माइक से पूरे क्षेत्र में एनाउंसमेंट भी कर दिया गया है. सभी को कहा गया है कि वे लोग खुद से सामान और सारी चीजें हटा लें, नहीं तो अतिक्रमण को हटा दिया जायेगा. इस बीच 4 दुकानदारों को सामान हटाने के लिए तीन दिनों की राहत दी गयी है. इसके अलावा किसी को कोई राहत नहीं दी गयी है. कीताडीह और बागबेड़ा के रास्ते के अतिक्रमण को हटाने के अलावा गोलपहाड़ी गोलचक्कर पर स्थित शराब दुकान सहित पांच अन्य दुकानों को भी तोड़ा जायेगा. इन दुकानों को पहले ही नोटिस देकर खाली करने का आदेश दिया जा चुका है.
दुकानदारों ने वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की
27 दुकान और पांच मकान को तोड़ने का आदेश दिया गया है. इस कार्रवाई से दुकानदारों के बीच गहरा संकट उत्पन्न हो गया है. दुकानदारों का कहना है कि वे पिछले 40 से 50 वर्षों से नियमित रूप से किराया देकर इन दुकानों का संचालन कर रहे हैं. दुकानों के ध्वस्त होने के बाद उनके सामने रोजी-रोटी का गंभीर सवाल खड़ा हो गया है. साथ ही इन दुकानों से जुड़े लगभग 40 से 50 कर्मचारियों के समक्ष भी रोजगार का संकट उत्पन्न हो जायेगा. दुकानदारों ने रेलवे प्रशासन से वैकल्पिक स्थान उपलब्ध कराने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गयी है.रेलवे की यह है योजना
रेलवे प्रशासन के अनुसार, दुकानों को हटाने के बाद स्टेशन लॉबी की बाउंड्री को आगे बढ़ाया जायेगा. री-डेवलपमेंट योजना के तहत गुदड़ी बाजार से संकट सिंह गोलचक्कर होते हुए एक नया मार्ग विकसित किया जायेगा, जिसके लिए मार्किंग कर दी गयी है. यह सड़क सीधे गोलपहाड़ी मुख्य सड़क से जुड़ेगी. गोलपहाड़ी गोलचक्कर पर स्थित शराब दुकान सहित पांच अन्य दुकानों को भी तोड़ना है. दुकानों के हटने के बाद यहां सड़क निर्माण का कार्य किया जायेगा.इन दुकानों को हटाया जायेगा
अतिक्रमण हटाने की जद में डोसा कॉर्नर, मां तारा होटल, आर सिंह होटल, राशन दुकान, संजय मेडिकल, मोहन सेठ का पुराना घर और बिस्कुट फैक्ट्री मालिक का पुराना मकान सहित कई दुकानें और भवन शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
