jamshedpur news : एमजीएम अस्पताल की प्यास बुझायेगी सुवर्णरेखा, 8.69 करोड़ की जलापूर्ति योजना पर काम शुरू
परियोजना से अस्पताल को प्रतिदिन मिलेगा 30 लाख लीटर शुद्ध पानी
साढ़े तीन किलोमीटर बिछेगी पाइपलाइन
परियोजना को अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य
परियोजना से अस्पताल को प्रतिदिन मिलेगा 30 लाख लीटर शुद्ध पानी
jamshedpur news :
कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डिमना स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जल संकट को दूर करने के लिए जिला प्रशासन और मानगो नगर निगम ने बड़ी पहल की है. अस्पताल में शुद्ध और पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगभग 8 करोड़ 69 लाख रुपये की महत्वाकांक्षी परियोजना पर काम शुरू कर दिया गया है. इस योजना के पूरा होने के बाद एमजीएम अस्पताल को प्रतिदिन 3 एमएलडी (30 लाख लीटर) पानी मिलेगा.नदी से सीधे अस्पताल पहुंचेगी पाइपलाइन
मानगो नगर निगम के उप-नगर आयुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि परियोजना के तहत सुवर्णरेखा नदी से शंकोसाई रोड नंबर एक होते हुए डिमना एमजीएम अस्पताल तक लगभग साढ़े तीन किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई जा रही है. इसके लिए सुवर्णरेखा नदी के किनारे इंटकवेल निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है. पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा होते ही नदी का पानी सीधे अस्पताल परिसर तक पहुंचने लगेगा.वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का काम अंतिम चरण में
अस्पताल परिसर में पानी को शुद्ध करने के लिए बनाये जा रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. एमजीएम में पानी के भंडारण के लिए संप पहले से ही निर्मित है. जैसे ही नदी से कनेक्टिविटी पूरी होगी. जल शोधन के बाद अस्पताल के वार्डों और परिसर में निर्बाध सप्लाई शुरू कर दी जायेगी. डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल में जलापूर्ति गंभीर समस्या है, जिससे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए मानगो नगर निगम ने अस्पताल के लिए एक अलग और समर्पित जलापूर्ति योजना का प्रस्ताव तैयार किया था. परियोजना को अप्रैल 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
