jamshedpur news : योजनाओं के चयन व क्रियान्वयन में स्थानीय आवश्यकता का रखें ध्यान : उपायुक्त
जिला योजना समिति की कार्यकारिणी की बैठक में दिये निर्देश
जिला योजना समिति की कार्यकारिणी की बैठक में दिये निर्देश
jamshedpur news :
जिला योजना समिति की कार्यकारिणी की बैठक समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में गुरुवार को आयोजित की गयी. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी स्वीकृत योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्ता के अनुरूप सुनिश्चित हो. साथ ही योजनाओं के चयन एवं क्रियान्वयन में स्थानीय आवश्यकता, जनहित एवं विकास की प्राथमिकताओं को विशेष रूप से ध्यान में रखा जाये. बैठक में डीडीसी नागेंद्र पासवान, उप-नगर आयुक्त, डीटीओ समेत तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता समेत अन्य उपस्थित थे. इस दौरान जिला योजना अनाबद्ध निधि अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक में पूर्व में स्वीकृत योजनाओं के घटनोत्तर स्वीकृति से संबंधित प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही जिला योजना अनाबद्ध निधि अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राप्त राशि से विभिन्न माध्यमों से प्राप्त योजनाओं के अनुमोदन के संबंध में चर्चा की गयी. डीसी ने यह निर्देश भी दिया कि योजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाये तथा प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर समर्पित की जाये, ताकि जिला योजना निधि का अधिकतम एवं प्रभावी उपयोग सुनिश्चित हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
