Jamshedpur News : इंटक वेल निर्माण के लिए डैम की मिट्टी काटकर काम छोड़ा अधूरा, शंकोसाई के लोगों को सता रहा बाढ़ का डर

Jamshedpur News : एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में सुचारू रूप से जलापूर्ति हो, इसके लिए मानगो शंकोसाई श्यामनगर स्थित नदी में इंटकवेल का निर्माण किया जाना है.

By RAJESH SINGH | April 28, 2025 1:28 AM

Jamshedpur News :

एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में सुचारू रूप से जलापूर्ति हो, इसके लिए मानगो शंकोसाई श्यामनगर स्थित नदी में इंटकवेल का निर्माण किया जाना है. श्याम नगर स्थित स्वर्णरेखा नदी से पानी को शंकोसाईं रोड नंबर एक होते हुए डिमना मुख्य सड़क के माध्यम से सीधे अस्पताल प्रांगण में ले जाने की योजना सरकार द्वारा बनायी गयी है. छह माह पूर्व संवेदक ने काम भी शुरू किया. इसको लेकर कोपर डैम की मिट्टी काटी गयी. मिट्टी काटे हुए भी लगभग छह महीने बीत गये, मगर काम पूरा नहीं हुआ. एक से डेढ़ महीने के अंदर मॉनसून दस्तक देगा, जिससे नदी का जलस्तर बढ़ जायेगा. शंकोसाई बस्ती के लोगों को अब डर सता रहा है कि बारिश के दिनों में बस्ती डूब न जाये. शंकोसाई विशेष कर रामनगर, श्यामनगर, संजीवनी पथ, रामकृष्ण पथ के लोग भयभीत हैं. स्थानीय लोगों के बुलावे पर मौके में पहुंचे विकास सिंह ने मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को देते हुए अविलंब काम शुरू कराकर मॉनसून से पहले पूरा कराने की मांग की. निर्माण कार्य जल्द आरंभ नहीं हुआ तो संवेदक और कार्यपालक पदाधिकारियों मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही शंकोसाई के निवासी उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे.

इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश साहू, दुर्गा दत्ता, विकास गुप्ता, संजीत प्रजापति, बंटी प्रसाद, विनय घोष, शिवजी यादव, सोनू प्रधान, मंगल रजक, भीम सरदार सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है