Naval tata hockey academy runners up : नवल टाटा हॉकी एकेडमी बनी उपविजेता
आगरा में 21-25 दिसंबर तक ऑल इंडिया साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह-बाबा फतेह सिंह स्मृति अंडर-19 प्राइजमनी गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
जमशेदपुर. आगरा में 21-25 दिसंबर तक ऑल इंडिया साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह-बाबा फतेह सिंह स्मृति अंडर-19 प्राइजमनी गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. सेवन ए साइड आयोजित इस प्रतियोगिता में नवल टाटा हॉकी एकेडमी की टीम उपविजेता बनी. फाइनल में साइ नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, लखनऊ की टीम ने नवल टाटा हॉकी एकेडमी को 7-5 से मात दी. नवल टाटा हॉकी एकडेमी के प्रशिक्षु शुभम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट गोलकीपर का खिताब से नवाजा गया. नवल टाटा हॉकी एकेडमी की टीम ने सेमीफाइनल में सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी को पेनाल्टी शूटआउट में 4-1 से हराकर फाइनल में पहुंची थी. विजेता टीम को 51 हजार व उपविजेता नवल टाटा हॉकी एकेडमी को 31 हजार रुपये व ट्रॉफी दी गयी. प्रतियोगिता में देशभर की कुल 12 टीमों ने हिस्सा लिया. नवल टाटा हॉकी एकेडमी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर गुरमीत सिंह राव ने कहा कि यह टूर्नामेंट हमारे लिए बेहद अहम था. इससे प्रशिक्षुओं को एक्सपोजर मिला और खेल को समझने में भी मदद मिली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
