Jharkhand junior rollball team for national tournament : झारखंड जूनियर रोलबॉल टीम घोषित, आज जम्मू होगी रवाना
जमशेदपुर. जम्मू में 28 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक 17वीं राष्ट्रीय जूनियर रोलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.
जमशेदपुर. जम्मू में 28 दिसंबर से लेकर एक जनवरी तक 17वीं राष्ट्रीय जूनियर रोलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने लिए झारखंड रोलबॉल टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. झारखंड टीम शुक्रवार 26 दिसंबर को टाटानगर स्टेशन से जम्मू के लिए रवाना होगी. बालक टीम का कोच चंदेश्वर साहू को व बालिका टीम का कोच मलय कुमार मृधा को नियुक्त किया गया है. बालक टीम में इमोन मृधा, आरुष राजविनीत कुंवर, रोहित घोष, ऋषभ सिंह, परिकेत अग्रवाल, वंश कुमार पाराशरी, प्रशांत कुमार, सक्षम पिरोजीवाला शामिल है. बालिका टीम में दिशा कौर कलशी, सुदीप्ता तृषा, आस्था सिन्हा, रिमझिम अग्रवाल, कहकशां इस्लाम, श्रुति शिवाना को जगह दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
