Ankita kumari at Jharkhand junior kabaddi team : सोनारी की अंकिता राज्य कबड्डी टीम में शामिल

कोलकाता के दमदम जेल मैदान में 25-28 दिसंबर तक 51वीं जूनियर राष्ट्रीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | December 25, 2025 9:22 PM

जमशेदपुर. कोलकाता के दमदम जेल मैदान में 25-28 दिसंबर तक 51वीं जूनियर राष्ट्रीय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के लिए झारखंड की 14 सदस्यीय बालिका टीम की घोषणा कर दी गयी है. झारखंड टीम में जमशेदपुर सोनारी की रहने वाली अंकिता कुमारी का चयन किया गया है. वह इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कोलकाता के लिए रवाना हो चुकी हैं. 16 वर्षीय अंकिता सोनारी स्थित गुरुजात संघ में ट्रेनिंग करती है. इंटर की छात्रा अंकिता अपने माता नीलम देवी व पिता निवास कुमार सिंह को अपना आदर्श मानती है. अंकिता को जिला कबड्डी संघ के चेयरमैन राणा विनोद सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, चंद्रशेखर व जगदीश ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है