Jamshedpur News : गोविंदपुर : घर का ताला तोड़कर तीन लाख के गहने और नकद की चोरी
Jamshedpur News : गोविंदपुर थानांतर्गत पटेल नगर रोड नंबर-4 के रहनेवाले कृष्णा प्रसाद के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब तीन लाख रुपये के गहने और नकद की चोरी कर ली.
Jamshedpur News :
गोविंदपुर थानांतर्गत पटेल नगर रोड नंबर-4 के रहनेवाले कृष्णा प्रसाद के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब तीन लाख रुपये के गहने और नकद की चोरी कर ली. घटना बुधवार देर रात की है. घटना के संबंध में कृष्णा प्रसाद ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है. मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा प्रसाद ठेकेदारी में काम करता है. कृष्णा बुधवार को अपने भाई के घर पर सोने के लिए उपर के तल्ले पर चला गया था. उसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर के मेन गेट का ताला तोड़कर कमरे में रखे गहनों की चोरी कर ली. चोर अलमारी में रखे नकद रुपये भी ले गये. गुरुवार की सुबह जब कृष्णा और परिवार के लोग अपने घर पर आये, तो देखा कि उनके घर के गेट का ताला टूटा हुआ है और अलमारी का सामान बिखरा पड़ा है. छानबीन के दौरान जानकारी मिली कि चोरों ने नकद और गहनों की चोरी कर ली है. सूचना मिलने के बाद गोविंदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की. पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच कर चारों का पता लगाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
