Jharkhand state master athletics association review meeting: समीक्षा बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

जमशेदपुर. झारखंड मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की समीक्षा बैठक गुरुवार को टेल्को क्लब में संपन्न हुई.

By NESAR AHAMAD | December 25, 2025 11:49 PM

जमशेदपुर. झारखंड मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की समीक्षा बैठक गुरुवार को टेल्को क्लब में संपन्न हुई. बैठक में राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप व द ग्रेट झारखंड रन के सफल आयोजन पर चर्चा की गयी. इन दोनों आयोजनों में अपना योगदान देने वाले तकनीकी अधिकारियों, स्वयंसेवकों एवं संगठन के पदाधिकारी को सम्मानित किया गया. मौके पर मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के महासचिव संजीव कुमार तोमर ने संघ की उपलब्धियां गिनायी. साथ ही उन्होंने कहा कि संघ द्वारा राष्ट्रीय स्तर का चैंपियनशिप भी कराने की योजना है. मौके पर मास्टर एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष विजय सिंह, पूर्व अंतरराष्ट्रीय साइकिलिस्ट अवतार सिंह, हरविंदर सिंह लवली, गुरु शरण सिंह, जुझार सिंह, आर पी पांडे, चरणजीत कौर व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है