Tata Open Golf Tournament : खराब रोशनी के कारण पहले राउंड का खेल हुआ बाधित
दो करोड़ इमामी राशि वाला टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट की शुरुआत गुरुवार से गोलमुरी व बेल्डीह गोल्फ कोर्स में हुई.
जमशेदपुर. दो करोड़ इमामी राशि वाला टाटा ओपन गोल्फ टूर्नामेंट की शुरुआत गुरुवार से गोलमुरी व बेल्डीह गोल्फ कोर्स में हुई. पीजीटीआइ (प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया) के फाइनल इवेंट के पहले दिन का खेल बेंगलुरु के खलिन जोशी व हरियाणा के वीर अहलावत के नाम रहा. दोनों गोल्फरों सात अंडर-63 के स्कोर के साथ संयुक्त क्लब हाउस लीडर बने. खराब रोशनी के कारण पहला राउंड पूरा नहीं हो सका. बांग्लादेश के मो सिद्दीकुर रहमान ने गोलमुरी में छह-अंडर 64 का स्कोर बनाया और क्लब हाउस में तीसरे स्थान पर रहे. गुरुवार को जब लाइट कम होने की वजह से खेल रोक दिया गया, तो कुल 126 में से दस खिलाड़ी अपना पहला राउंड पूरा नहीं कर पाए. 10 खिलाड़ी शुक्रवार सुबह 7 बजे अपना राउंड फिर से शुरू करेंगे. वीर अहलावत ने पहले दिन एक बोगी के बदले आठ बर्डी बनाकर टॉप पर जगह बनाई.उन्होंने कहा कि अब मैं दूसरे राउंड में पांच या छह अंडर का स्कोर करने की कोशिश करूंगा, जिससे मैं हाफवे स्टेज पर अच्छी जगह बना सकूं. खालिन जोशी ने भी आठ बर्डी के साथ एक बोगी करके वीर के साथ लीड शेयर की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
