East singhbhum youth volleyball team : पूर्वी सिंहभूम जिला यूथ वॉलीबॉल टीम घोषित

जमशेदपुर. हजारीबाग में 27-29 दिसंबर तक 17वीं यूथ झारखंड स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | December 25, 2025 7:31 PM

जमशेदपुर. हजारीबाग में 27-29 दिसंबर तक 17वीं यूथ झारखंड स्टेट वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. टीम का चयन रामदास भट्ठा में आयोजित तीन दिवसीय सेलेक्शन ट्रायल के बाद किया गया है. बालक टीम का कोच अरशद अली को और बालिका टीम का कोच अनंतो संतरा को बनाया गया है. वहीं, खेमराज साहू दोनों टीमों के मैनेजर की भूमिका निभायेंगे. जिला टीम शुक्रवार को हजारीबाग के लिए रवाना होगी. बालिका टीम में बबली महतो (कप्तान), तृप्ति मिंज, ग्रेसी कौर, अमन खान, प्रिया कुमारी मिश्रा, रानू गुप्ता, मनीषा सुंडी, पार्वती कुमारी, दीक्षा राज, निकिता लकड़ा शामिल है. बालक टीम में रौनी भट्टाचार्य (कप्तान), आयुष कुमार झा, प्रेम कुमार यादव, संदीप चौहान, आलोक कुमार, अश्विनी मुंडिया, आर्यन कुमार, पीयूष कुमार शर्मा, तरुण पटनायक, शाहिद अंसारी, प्रियांशु कुमार सिंह को जगह दी गयी है. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव आरके मिश्रा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है