Wbc national championship: डब्ल्यूबीसी मुआय थाइ नेशनल में जमशेदपुर के पांच खिलाड़ियों ने जीते पदक

जमशेदपुर. चंडीगढ़ के सेक्टर 42 में 25-27 अप्रैल तक डब्ल्यूबीसी मुआय थाइ नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By NESAR AHAMAD | April 30, 2025 12:40 PM

जमशेदपुर. चंडीगढ़ के सेक्टर 42 में 25-27 अप्रैल तक डब्ल्यूबीसी मुआय थाइ नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जमशेदपुर के पांच खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक अपने नाम किये. पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में अभिषेक कुमार, साई स्वरूप (स्वर्ण), राहुल दत्ता (रजत) , ओंकार और तिलक सेनगुप्ता (कांस्य) शामिल है. वहीं, इस चैंपियनशिप के दौरान डब्ल्यूबीसी ऐमचर इंडिया (आर) की ओर से नेशनल जज व रेफरी परीक्षा का भी आयोजन किया गया. इसमें शहर के लक्कीकांत दास उत्तीर्ण हुए. पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ी टुइलाडूंगरी कम्युनिटी सेंटर में स्थित एकेएमएमए एकेडमी में कोच अंगराज के देखरेख में ट्रेनिंग हासिल करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है