Jamshedpur News : बागबेड़ा कॉलोनी में तीसरे दिन भी ठप रही जलापूर्ति
Jamshedpur News : बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में तीसरे दिन रविवार को भी पानी की आपूर्ति ठप रही. पानी की आपूर्ति नहीं होने से 1140 क्वार्टर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सोमवार की शाम को पंप हाउस में मोटर इंस्टॉल होने की संभावना
Jamshedpur News :
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में तीसरे दिन रविवार को भी पानी की आपूर्ति ठप रही. पानी की आपूर्ति नहीं होने से 1140 क्वार्टर के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों ने पीएचईडी विभाग के एसडीओ जितेंद्र कुमार से बातचीत कर जल्द से जल्द मोटर को बनाने व पानी की आपूर्ति शुरू कराने की मांग की है. पंसस सुनील गुप्ता ने बताया कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी पंप हाउस से मोटर को खोलकर आदित्यपुर के एक वर्कशॉप में रिपेयरिंग के लिए भेज दिया गया है. रविवार की शाम तक मोटर की रिपेयरिंग नहीं हो पायी है. सोमवार की शाम तक मोटर को पंप हाउस में इंस्टॉल करने की संभावना है. इधर बागबेड़ा कॉलोनी में पानी की परेशानी को देखते हुए विधायक संजीव सरदार व पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के द्वारा निजी टैंकर से नि:शुल्क पानी की आपूर्ति की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
