Jamshedpur news. बकाया वेतन नहीं मिलने पर टाटा पावर गेट जाम की चेतावनी, हंगामा

सेन इलेक्ट्रिकल के 15 ठेका कर्मचारियों को अब तक जनवरी माह का वेतन नहीं मिला

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 8:51 PM

Jamshedpur news.

टाटा पावर कंपनी गेट पर मजदूरों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर मंगलवार की शाम हंगामा किया. ठेका कर्मचारियों के बुलावे पर सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत पहुंचे और कर्मचारियों को बकाया वेतन भुगतान करने की मांग की. राजेश सामंत ने बताया कि टाटा पावर कंपनी के टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के ठेकेदार सेन इलेक्ट्रिकल के 15 ठेका कर्मचारियों को अब तक जनवरी माह का वेतन नहीं मिला है. ठेका कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने की जानकारी मिलने पर उन्होंने कंपनी गेट जाकर सेन इलेक्ट्रिकल के मैनेजर से बात की. मैनेजर ने चार दिन के अंदर ठेका कर्मचारियों के बकाये वेतन का भुगतान करने का आश्वासन दिया है. समय पर वेतन भुगतान नहीं होने पर बाध्य होकर कंपनी गेट जाम कर प्रदर्शन किया जायेगा. प्रतिनिधि में झामुमो जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति, मजदूर नेता राजेश सामंत, मुखिया शिवलाल लोहरा, सुधाकर लोहरा, पिंकी सिंह, छोटे सरदार, चेतन मुंडा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है