Jamshedpur News : विनय सिंह हत्याकांड : हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो किसी भी हद तक जायेंगे : डॉ. राज शेखावत
Jamshedpur News : मानगो स्थित आस्था स्पेस टाउन निवासी व क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की हत्या के विरोध में आगामी चार मई को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा.
चार मई को आस्था स्पेस टाउन मैदान में जुटेंगे देशभर से करणी सेना के सदस्य
Jamshedpur News :
मानगो स्थित आस्था स्पेस टाउन निवासी व क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की हत्या के विरोध में आगामी चार मई को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा. यह सभा आस्था स्पेस टाउन परिसर स्थित मैदान में होगी, जिसमें देशभर से करणी सेना के सदस्य शामिल होंगे.करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह केवल श्रद्धांजलि सभा नहीं होगी, बल्कि न्याय की मांग को लेकर एकजुटता का प्रदर्शन भी होगा. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई और सरकार द्वारा पूर्व में दिये गये मांग पत्र पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो करणी सेना किसी भी हद तक जाने को मजबूर होगी.डॉ. शेखावत ने सरकार के समक्ष सात मांगें रखी हैं
हत्यारों और षड्यंत्रकारियों की शीघ्र गिरफ्तारी.आवश्यकता होने पर सीबीआइ या एनआइए जैसी एजेंसी से जांच.
विनय सिंह की पत्नी को सरकारी नौकरी.परिवार को पांच करोड़ रुपये का मुआवजा.बच्चों की शिक्षा का संपूर्ण खर्च सरकार वहन करे.परिवार की सुरक्षा के लिए हथियारबंद पुलिस की तैनाती.
फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से त्वरित न्याय.उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि इन मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और राज्य सरकार की होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
