Jamshedpur News : बागबेड़ा : अपराध की योजना बनाते तीन गिरफ्तार, देसी पिस्टल और चापड़ बरामद

Jamshedpur News : बागबेड़ा थानांतर्गत संजय नगर नाला के पास किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By RAJESH SINGH | December 17, 2025 1:03 AM

दो दिन पूर्व निरंजन दास पर चापड़ से इनलोगों ने ही किया था हमला

Jamshedpur News :

बागबेड़ा थानांतर्गत संजय नगर नाला के पास किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाते तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वालों में मो. वाजिद, मो. समीर और मो. राज शामिल है. पुलिस ने उसके पास से देसी पिस्टल, गोली और चापड़ बरामद किया है. तीनों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. पूछताछ के बाद तीनों को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. उक्त जानकारी सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. सिटी एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बागबेड़ा संजय नगर नाला के पास कुछ युवक हथियार के साथ घूम रहे हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में जानकारी मिली कि दो दिन पूर्व उन लोगाें ने ही मुईगुट्टू कीताडीह के रहने वाले निरंजन दास पर चापड़ से हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इस मामले में निरंजन दास के बयान पर मो. वाजिद, मो. तौहिद, मो. समीर, मो. दिलसान और मो. राज के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि जुलाई माह में बिष्टुपुर खाउ गली के पास मो. वाजिद ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है