Jamshedpur News : बिरसानगर में सांड़ को काबू करने में छूटे पसीने, डार्ट गन का वार भी बेअसर

Jamshedpur News : बिरसानगर संडे मार्केट में मंगलवार को आवारा सांड़ों को पकड़ने का अभियान किसी हाई-वोल्टेज ड्रामा से कम नहीं था. दो आवारा सांड़ को काबू करने के लिए टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

By RAJESH SINGH | December 17, 2025 1:15 AM

चार घंटे तक चला हाई-वोल्टेज ऑपरेशन, दो सांड़ गौशाला भेजे गये

Jamshedpur News :

बिरसानगर संडे मार्केट में मंगलवार को आवारा सांड़ों को पकड़ने का अभियान किसी हाई-वोल्टेज ड्रामा से कम नहीं था. दो आवारा सांड़ को काबू करने के लिए टीम को खासी मशक्कत करनी पड़ी. काफी भाग-दौड़ और घंटों की मशक्कत के बाद रस्सी से बांधकर सांड़ को काबू किया गया. सुबह 9 बजे शुरू हुए इस अभियान के दौरान दो सांड़ को पकड़ने के लिए डार्ट गन के माध्यम से ट्रेंकुलाइज (बेहोशी का इंजेक्शन) दिया गया. ट्रेंकुलाइजर दिये जाने के बाद भी सांड़ मैदान के चारों तरफ दौड़ता रहा. कर्मचारी उसे काबू करने के लिए रस्सी लेकर आगे-पीछे दौड़ते रहे. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद सांड़ को काबू किया गया. इसके बाद जेसीबी और कर्मचारियों की सहायता से उसे वाहन में लोड कर सुरक्षित टाटानगर गौशाला पहुंचाया गया. सांड़ की पहचान और रिकॉर्ड के लिए इयर टैग भी लगाये गये.

सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चला अभियान

मंगलवार को बिरसानगर संडे मार्केट में अभियान सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चला. अभियान में जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी तरणीश कुमार हंस, सिटी मैनेजर ज्योतिपुंज पांडेय, वेटनरी ऑफिसर डॉ. सागर हांसदा, जुस्को से दीपांकर, टाटा जूलॉजिकल पार्क से सुशेन चंद्र महतो समेत विभिन्न विभागों के सदस्य सक्रिय रूप से शामिल थे. उप नगर आयुक्त ने बताया कि इस अभियान को मिलाकर अब तक चार सांड़ों को गौशाला भेजा जा चुका है. अभियान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नियमित रूप से जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है