Jamshedpur News : टाटा लीज नवीकरण और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीसी ने दो लेयर में की अधिकारियों की तैनाती
आगामी 15 दिनों के बाद 31 दिसंबर 2025 को टाटा लीज नवीकरण समाप्त हो रहा है. खासकर लीज समाप्ति और लीज नवीकरण होने की प्रक्रिया के दौरान लीज व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए डीसी कर्ण सत्यार्थी ने दो लेयर में पदाधिकारियों की तैनाती की है.
वर्ष 1995 से 2005 के बीच बड़ी संख्या में लीज व सरकारी जमीन पर हुए अतिक्रमण
अब लीज नवीकरण के बीच अतिक्रमण मुक्त हटाने की कार्रवाई की जानी है
पहला लेयर
-जमशेदपुर शहर में लीज भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए प्रशासन व कंपनी की सात सदस्यीय टीम गठित, जिम्मेवारी बांटी गयी.
दूसरा लेयर
-धालभूम एसडीओ के नेतृत्व में जेएनएसी, सीओ, टाटा स्टील लैंड, सिक्योरिटी, लीगल की नौ सदस्यीय क्रॉस फंक्शनल टीम का गठन किया गया है.
Jamshedpur News :
आगामी 15 दिनों के बाद 31 दिसंबर 2025 को टाटा लीज नवीकरण समाप्त हो रहा है. खासकर लीज समाप्ति और लीज नवीकरण होने की प्रक्रिया के दौरान लीज व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए डीसी कर्ण सत्यार्थी ने दो लेयर में पदाधिकारियों की तैनाती की है. उद्देश्य है लीज भूमि और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण न हो, यदि हो तो ससमय अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नियमानुसार ससमय कार्रवाई हो सके. इसके बाद दो टीम के अधिकारियों को अलग-अलग कामों की जिम्मेवारी सौंपी है. अधिकारी लीज व सरकारी जमीन की सुरक्षा को लेकर बतौर कवच के रूप में काम करेंगे. इस बाबत डीसी ने पहले लेयर में जमशेदपुर शहर में लीज भूमि अतिक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन व कंपनी की सात सदस्यीय टीम गठित कर जिम्मेवारी बांटी है. टीम में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी मुकेश कुमार, अक्षेस के सिटी मैनेजर ज्योति पूंज, सिटी मैनेजर अनय राज, टाटा स्टील यूआइएसएल के असिस्टेंट मैनेजर मिथिलेश कुमार, यूआइएसएल के निर्मल कुमार सिंह व टाटा स्टील के संजय कुमार शुक्ला, शिव शंकर सिंह शामिल हैं. डीसी ने पहले लेयर की टीम को लीज नवीकरण की प्रक्रिया की अवधि में टाटा लीज भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं हो, इसे देखने को कहा है. दूसरे लेयर में लीज नवीकरण प्रक्रिया को लेकर अतिक्रमण की समीक्षा धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय क्रॉस फंक्शनल टीम करेगी. इसमें धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी अध्यक्ष, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार सदस्य, जमशेदपुर सीओ मनोज कुमार सदस्य, हेड लैंड टाटा स्टील सदस्य, हेड टाउन सिक्योरिटी सदस्य, प्रिंसिपल लीगल काउंसलिंग टाटा स्टील सदस्य, जीएम टाउन सर्विसेज टाटा स्टील यूआइएसएल, डीजीएम टाउन एडमिनिस्ट्रेशन टाटा मोटर्स लिमिटेड सदस्य, सीनियर एरिया मैनेजर लैंड डिपार्टमेंट टाटा स्टील सदस्य शामिल हैं. डीसी ने दूसरे लेयर की टीम के जिम्मे में उनके क्षेत्र में अतिक्रमण की जांच,कार्रवाई व अतिक्रमण को रोकने का निर्देश देने और किये गये कार्रवाई से प्रतिदिन धालभूम अनुमंडल को अवगत कराने का काम सौंपा है. जबकि जमशेदपुर अंचलाधिकारी सरकारी जमीन और लीज भूमि के अतिक्रमण को रोकने की कार्रवाई करेंगे. गौरतलब है कि वर्ष 1995 से 2005 के बीच बड़ी संख्या में लीज व सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हो चुका है. अब लीज समाप्ति व लीज नवीकरण के बीच इन जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जानी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
