Jamshedpur News : सिमडेगा जिला के चुनाव पर्यवेक्षक बनाये गये दिनेश कुमार
Jamshedpur News : झारखंड प्रदेश भाजपा में सांगठनिक चुनाव एवं नियुक्तियों की प्रक्रिया तेज हो गयी है. मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रतिनिधियों की नियुक्ति के बाद अब जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर रायशुमारी की तैयारी शुरू हो चुकी है.
17-18 दिसंबर को जिलाध्यक्ष के लिए होगी रायशुमारी
Jamshedpur News :
झारखंड प्रदेश भाजपा में सांगठनिक चुनाव एवं नियुक्तियों की प्रक्रिया तेज हो गयी है. मंडल अध्यक्षों एवं मंडल प्रतिनिधियों की नियुक्ति के बाद अब जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर रायशुमारी की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसी क्रम में भाजपा प्रदेश संगठन ने सभी जिलों के लिए तीन-तीन चुनाव पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है. प्रदेश संगठन ने जमशेदपुर महानगर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं अनुभवी संगठनात्मक नेता दिनेश कुमार को सिमडेगा जिले का चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. उनके साथ प्रतुल शहदेव और किसलय तिवारी को भी सिमडेगा में जिलाध्यक्ष चयन के लिए प्रमुख लोगों से राय लेने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. चुनाव पर्यवेक्षक मंडल अध्यक्षों एवं प्रमुख पार्टी नेताओं से रायशुमारी कर तीन नामों का पैनल प्रदेश संगठन को सौंपेंगे, जिसमें से प्रदेश स्तरीय नेतागण विचार-विमर्श करेंगे और जिले के नये जिलाध्यक्ष का चयन किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
