Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल के मेन गेट के पास बनेगी पार्किंग, हटाया गया अतिक्रमण

एमजीएम अस्पताल में लगातार मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. जिसके कारण गाड़ियों की संख्या भी बढ़ रही है. इसको देखते हुए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा अस्पताल के मेन गेट के पास खाली जगह पर पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है.

By RAJESH SINGH | December 17, 2025 1:31 AM

Jamshedpur News :

एमजीएम अस्पताल में लगातार मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. जिसके कारण गाड़ियों की संख्या भी बढ़ रही है. इसको देखते हुए अस्पताल प्रबंधन के द्वारा अस्पताल के मेन गेट के पास खाली जगह पर पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है. इसको लेकर मंगलवार को गेट के पास लगी दुकानों को हटाकर एरिया को अतिक्रमण मुक्त किया गया. इसके बाद उस जगह को समतल किया जा रहा है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी ने बताया कि इसके समतल होते ही पार्किंग शुरू कर दी जायेगी. वर्तमान में गाड़ियों को अस्पताल के अंदर ही लगाया जा रहा है, जिससे मरीजों के साथ डॉक्टरों व कर्मचारियों को भी आने-जाने में परेशानी होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है