Jamshedpur News : मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन व रख-रखाव योजना की एक भी राशि नहीं खर्च कर पाये कई विभागाध्यक्ष

Jamshedpur News : एमजीएम अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है.

By RAJESH SINGH | December 17, 2025 1:26 AM

कई विभागाध्यक्ष 25 से 30 प्रतिशत राशि खर्च कर पाये

विभागाध्यक्षों को 15 दिनों के अंदर पूरी राशि खर्च करने का निर्देश

Jamshedpur News :

एमजीएम अस्पताल को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर मंगलवार को अस्पताल परिसर में नेशनल एजुकेशन प्रोजेक्ट (एनइपी) के डायरेक्टर व अस्पताल के नोडल पदाधिकारी संतोष गर्ग ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ डी हांसदा, अधीक्षक डॉ आर के मंधान, उपाधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, उपाधीक्षक डॉ जुझार मांझी सहित लगभग सभी विभाग के एचओडी व कर्मचारी के साथ बैठक की. जिसमें अभी तक अस्पताल में हुये कार्यों की समीक्षा की गयी. समीक्षा के दौरान पाया कि अस्पताल के एचओडी को मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन व रख-रखाव योजना के तहत पांच-पांच लाख रुपये दिये गये हैं. लेकिन उसमें कई ऐसे विभागाध्यक्ष हैं, जिनके द्वारा सिर्फ 25 से 30 प्रतिशत राशि ही खर्च की गयी है. वहीं दो से तीन एचओडी ऐसे भी हैं, जिनके द्वारा अभी तक एक पैसा भी खर्च नहीं किया गया है. बैठक के दौरान 15 दिनों के अंदर विभागाध्यक्षों को पूरी राशि खर्च करने का निर्देश दिया गया.

जरूरी मशीन व उपकरण की करें खरीदारी

बैठक के दौरान विभागाध्यक्षों से कहा गया कि उक्त पैसे से जरूरी मशीन व उपकरणों की खरीदारी करें, ताकि मरीजों को राहत मिले. वहीं अस्पताल में जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्लांट लगाने, सभी विभागों को अपने-अपने आइसीयू को चलाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही ऑनलाइन पोर्टल पर भी इंट्री करने को कहा गया.

वार्ड में पास सिस्टम का कड़ाई से करायें पालन

बैठक के दौरान दवा की उपलब्धता पर भी चर्चा की गयी. जिसपर अधीक्षक ने बताया कि अधिकतर दवाओं का ऑर्डर दे दिया गया है. जल्द ही सभी दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हो जायेंगी. वहीं नोडल पदाधिकार, अधीक्षक व उपाधीक्षक ने अस्पताल के इमरजेंसी व वार्ड का भी निरीक्षण किया. इस दौरान वार्ड में मरीजों के पास कई लोग मौजूद दिखे. इसे गंभीरता से लेते हुए होमगार्ड जवानों को पास सिस्टम का कड़ाई का पालन कराने का निर्देश दिया. साथ ही इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया. इसके साथ ही एंबुलेंस, पार्किंग पर भी चर्चा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है