Jamshedpur News : विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने बाबा साहेब को किया याद, दी श्रद्धांजलि

Jamshedpur News : साकची पुराना कोर्ट चौक के समीप भारत आदिवासी पार्टी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी.

By RAJESH SINGH | April 15, 2025 1:09 AM

भारत आदिवासी पार्टी ने बाबा साहब को किया याद

Jamshedpur News :

साकची पुराना कोर्ट चौक के समीप भारत आदिवासी पार्टी ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष मदन मोहन सोरेन ने कहा कि शिक्षा से ही समाज में बदलाव संभव है. सबों के लिए एक समान शिक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए. इस अवसर पर कार्तिक मुखी, भोगान हेंब्रम, विकास कुमार, नीलू हेंब्रम, दुलारी टुडू, रीता हेंब्रम, रितेश हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

मुखी समाज ने बाबा साहेब को किया याद

जमशेदपुर.

बिरसानगर में मुखी समाज के अध्यक्ष मनोज मुखी के नेतृत्व पर भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. समाज के लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान समाज के लोगों ने शिक्षा और नशामुक्ति अभियान चलाने पर जोर दिया. मौके पर बर्मामाइंस के मुखिया सुरेश मुखी, टिनप्लेट के पूर्व मुखिया त्रिनाथ मुखी, संजय मुखी, गोविंद, मोहन, बबलू, सुरेश, निरंजन आदि उपस्थित थे.

एलआइसी कार्यालय में बाबा साहेब को दी गयी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर.

भारतीय जीवन बीमा निगम जमशेदपुर मंडल कार्यालय बिष्टुपुर में बाबा साहेब को जयंती पर याद कर श्रद्धांजलि दी गयी. इसमें मुख्य अतिथि कार्मिक प्रबंधक कन्हाई हांसदा और विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एबी रथ, कल्याण संघ के महासचिव शिव प्रकाश, विकास अधिकारियों के महासचिव अरुण कुमार, अखिल भारतीय नेता महेश प्रसाद, राजन प्रसाद, सूरज प्रकाश, अरविंद कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.

जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर.

जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को जयंती पर याद कर श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर महासंघ के सदस्यों ने राजीव पांडेय के नेतृत्व में फैक्ट्री एवं दुकानों में कार्यरत श्रमिकों को श्रम कानूनों के तहत मिलने वाले अधिकारों के प्रति जागरूक किया. साथ ही श्रमिकों को इन अधिकारों से लाभान्वित कराने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है