Jamshedpur News : उलीडीह : 140 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार

Jamshedpur News : उलीडीह पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से ब्राउन शुगर की 140 पुड़िया और मौके से एक दोपहिया वाहन को जब्त किया है.

By RAJESH SINGH | October 7, 2025 1:00 AM

पूछताछ के बाद पुलिस ने दोनों को भेजा जेल

Jamshedpur News :

उलीडीह पुलिस ने ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से ब्राउन शुगर की 140 पुड़िया और मौके से एक दोपहिया वाहन को जब्त किया है. पूछताछ के बाद दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया. जेल जाने वालों में बबन खान उर्फ शेख बबन और पवन साहू शामिल है. उक्त जानकारी डीएसपी पटमदा बचनदेव कुजूर ने सोमवार को उलीडीह थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. डीएसपी ने बताया कि रविवार की शाम को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मुर्दा मैदान के पास दो युवक ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री कर रहे हैं. सूचना मिलने के बाद उलीडीह थाना प्रभारी दीपक ठाकुर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. उसके बाद मुर्दा मैदान के पास छापेमारी की गयी. पुलिस को देखकर दोनों मौके से भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. छानबीन के दौरान दोनों के पास से ब्राउन शुगर की पुड़िया और दो हजार रुपये नकद बरामद किया गया.

पूर्व में भी जेल जा चुके है दोनों

डीएसपी बचनदेव कुजूर ने बताया कि इन दोनों का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. दोनों पूर्व में भी जेल जा चुके हैं. पुलिस ने बताया कि ये लोग ब्राउन शुगर कहां से लेकर आते हैं, इसके बारे में पुलिस पता लगाने का काम कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है