Jamshedpur News : ऑन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर साइबर अपराधियों ने दो लोगों ने 49 लाख की ठगी, ऐसे बनाया शिकार

साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर शहर के दो लोगों से करीब 49 लाख रुपये की ठगी कर ली.

By RAJESH SINGH | June 20, 2025 1:33 AM

Jamshedpur News :

साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग का झांसा देकर शहर के दो लोगों से करीब 49 लाख रुपये की ठगी कर ली. कदमा निवासी रौशन कुमार से 38.90 लाख रुपये और मानगो निवासी अशोक मंडल से 9.10 लाख रुपये की ठगी हुई है.जानकारी के अनुसार, 21 अप्रैल को रौशन को व्हाट्सएप पर शेयर से कमाई का लालच दिया गया. झांसे में आने के बाद ठगों ने बार-बार निवेश के नाम पर पैसे मंगवाए और फिर संपर्क तोड़ दिया. इसी तरह अशोक मंडल को भी व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ज्यादा कमाई का झांसा दिया गया और क्रमवार ठगी की गयी. दोनों पीड़ितों ने बिष्टुपुर साइबर थाना में मामले की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस लगातार साइबर अपराध के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन ठग नयी चालों से लोगों को फंसा रहे हैं. पुलिस ने आम लोगों से सतर्क रहने और किसी अनजान लिंक या प्रस्ताव पर भरोसा न करने की अपील की है.

कोल्ड ड्रिंक का एजेंसी के नाम पर तीन लाख की ठगी

वहीं दूसरी ओर साइबर अपराधियों ने कोल्ड ड्रिंक का एजेंसी दिलाने के नाम पर संजीव कपिल से करीब तीन लाख रुपये की ठगी कर ली. संजीव ने एजेंसी के लिए ऑन लाइन जानकारी प्राप्त किया था. उसके बाद वह फोन पर जानकारी भी लिया था. इसके बाद ठग ने उसे फोन कर एजेंसी दिलाने की बात कही. इसके एवज में ठग ने कई कागजात और रुपये की मांग की. ठग ने बारी बारी से तीन लाख रुपये संजीव से प्राप्त किया. उसके बाद जब संजीव ने रुपये के एवज में एजेंसी के पेपर की मांग की तो ठग टाल- मटोल करने लगा. इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ. संजीव ने भी साइबर थाना में केस दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है