Jamshedpur news. माझी बाबा बिंदे सोरेन ने आदिवासी महा दरबार को भाजपा प्रायोजित करार दिया
कार्यक्रम को पुत्र बाबूलाल सोरेन की राजनीतिक पिच को दुरुस्त करने का हथकंडा बताया
Jamshedpur news.
बिष्टुपुर स्थित एक्सएलआरआइ ऑडिटोरियम में रविवार को आदिवासी सांवता सुसार अखड़ा की ओर से आयोजित आदिवासी महा दरबार कार्यक्रम को धाड़ दिशोम जोगो पारानिक सह 18 मौजा के पुड़सी माझी बाबा बिंदे सोरेन ने भाजपा प्रायोजित करार दिया है. बिंदे सोरेन ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता चंपाई सोरेन संताल आदिवासियों के बीच फूट पैदाकर चुनावी लाभ लेना चाहते हैं. वे माझी बाबा के बीच विवाद पैदा कर घाटशिला विधानसभा में अपने पुत्र बाबूलाल सोरेन की राजनीतिक पिच को दुरुस्त करना चाहते हैं, लेकिन स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख परगना व माझी बाबा उनके बहकावे में नहीं आने वाले हैं, क्योंकि वे नि:स्वार्थ भाव से समाज को कुशल नेतृत्व करते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि माझी बाबाओं को संताल समाज में धर्मपिता का स्थान मिला है. उनके ही अगुवाई में स्वशासन व्यवस्था संचालित होता है. कोई भी राजनीतिक व्यक्ति अपने स्वार्थ के लिए माझी बाबाओं को आगे रखकर गलत नहीं करवा सकता है. स्वशासन व्यवस्था के प्रमुख परगना व माझी बाबाओं की अपनी बुद्धिमता का परिचय दें और आदिवासी संताल को टूटने से बचाने में सहयोग प्रदान करें. राजनीति से जुड़े लोगों का काम ही है लोगों में फूट डालो और राज करो. माझी बाबा बिंदे सोरेन ने भाजपा प्रायोजित आदिवासी महा दरबार में नहीं शामिल होने व संताल समाज की एकता व अखंडता को बनाये रखने की भी अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
