Jamshedpur news. दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान मानगो फ्लाइओवर निर्माण से नहीं होगी परेशानी

डीसी ने विसर्जन घाटों का किया निरीक्षण, बोले सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 18, 2025 6:15 PM

Jamshedpur news.

दुर्गा पूजा के दौरान प्रतिमा विसर्जन के समय पूजा कमेटियों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी. डीसी कर्ण सत्यार्थी ने इस बात का आश्वासन गुरुवार को साकची सुवर्णरेखा विसर्जन घाट का निरीक्षण के दौरान केंद्रीय दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों को दिया. साकची स्थित सुवर्णरेखा नदी पर बन रहे मानगो फ्लाइओवर के निर्माण कार्य को देखते हुए डीसी ने दुर्गा पूजा से पहले ही पथ निर्माण विभाग को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिया. डीसी ने गुरुवार को सबसे पहले बारीडीह भोजपुर घाट का निरीक्षण किया. इसके उपरांत भुइयांडीह पांडेय घाट, साकची सुवर्णरेखा घाट, नया पुल घाट, सोनारी दोमुहानी घाट, कदमा सती घाट, कदमा सब स्टेशन घाट, बिष्टुपुर बेली बोधनवाला घाट और बागबेड़ा बड़ौदा घाट का निरीक्षण किया.

घाटों तक जाने वाली सड़कों की मरम्मत, पर्याप्त रोशनी की करे व्यवस्था

डीसी ने प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने नगर निकायों और टाटा स्टील यूआइएसएल (पहले जुस्को) के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि विसर्जन के दिन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों तक जाने वाली सड़कों की मरम्मत, पर्याप्त रोशनी और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. उन्होंने सुरक्षा के मद्देनजर घाटों पर बैरिकेडिंग लगाने का भी आदेश दिया, ताकि किसी भी दुर्घटना को रोका जा सके. उन्होंने गोताखोरों और आपदा प्रबंधन टीमों को भी अलर्ट रहने के लिए कहा. डीसी ने जोर देकर कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. विसर्जन के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल और सुचारू यातायात के लिए ट्रैफिक पुलिस की विशेष तैनाती भी की जायेगी.

निरीक्षण के दौरान ये अधिकारी थे मौजूद : सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, एसडीओ चंद्रजीत सिंह, पथ निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक सहाय, जेएनएसी के डीएमसी कृष्ण कुमार, डीटीओ धनंजय, बीडीओ जमशेदपुर सदर सुमित प्रकाश सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस के पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है