Jamshedpur news. कपाली में 1.01 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, निर्माण कार्य का सरयू राय ने किया शिलान्यास

पुल निर्माण की मांग स्थानीय नागरिक लंबे अर्से से कर रहे थे

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 16, 2025 9:51 PM

Jamshedpur news.

विधायक सरयू राय ने मानगो के जाकिरनगर अवैस करनी मस्जिद के पास कपाली नाला पर पुल निर्माण कार्य का मंगलवार को शिलान्यास किया. इस पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के मद से 1.01 करोड़ रुपये की लागत से होना है. पुल निर्माण की मांग स्थानीय नागरिक लंबे अर्से से कर रहे थे. शिलान्यास हो जाने के बाद उम्मीद है कि जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा. शिलान्यास होने के बाद स्थानीय जनता बेहद प्रसन्न दिखी. इस मौके पर विधायक सरयू राय के जन सुविधा प्रतिनिधि पप्पू सिंह, पिंटू सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, इसरार खान, इसराइल अंसारी, मनोज शर्मा, संतोष भगत, कुलविंदर सिंह पन्नू, वीरु सिंह, प्रवीण सिंह, बाला प्रसाद, भोला सिंह, वैभव सिंह, छट्ठू रावत, नीरू सिंह, ब्रज किशोर सिंह, फातिमा शाहीन, निसार, फिरोज खान, लटन, शाकिर, संजू, मस्जिद कमेटी के मोहम्मद इजहार मोहम्मद, इरशाद सैफ अली, रहमत अली आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है