Jamshedpur news. टेल्को : हथियार और गोली के साथ अपराधी गिरफ्तार

पलामू जेल से बाहर निकला अपराधी बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती का रहने वाला है, जो वर्तमान में जेम्को चौक के पास किराये के मकान में रह रहा था

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 16, 2025 9:19 PM

Jamshedpur news.

टेल्को पुलिस ने हथियार और जिंदा गोली के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम कन्हैया लाल है. वह बर्मामाइंस ईस्ट प्लांट बस्ती का रहने वाला है, जो वर्तमान में जेम्को चौक के पास किराये के मकान में रह रहा था. पुलिस कन्हैया से पूछताछ कर रही है. कन्हैया पर पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. हाल में ही वह पलामू जेल से बाहर निकला है.मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया मानगो बस स्टैंड पर ओडिशा के बस से जमशेदपुर आया. उसके बाद वह जेम्को की ओर जा रहा था. उसी दौरान टाइगर मोबाइल पुलिस की नजर उस पर पड़ी. कन्हैया मनीफीट टीओपी के पास रुक कर कुछ कर रहा था. संदेह होने पर टाइगर मोबाइल के जवान उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ा, तक कन्हैया भागने की कोशिश की. पुलिस बल ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया. उसके बाद जब पुलिस ने उसकी छानबीन की, तो उसके पास से एक पिस्तौल और दो जिंदा गोली बरामद हुई. सूचना मिलने के बाद टेल्को पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और कन्हैया को पकड़ कर थाना ले गयी. पुलिस ने बताया कि कन्हैया किस घटना को अंजाम देने की योजना बना कर आया था. उसके बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है