Jamshedpur News : गोलमुरी : होटल जाने की बात कह कर घर से निकली किशाेरी लापता

Jamshedpur News : गोलमुरी थाना क्षेत्र के रामदेव बागान एरिया की रहने वाली किशोरी (16) दो मई से लापता है. किशोरी के लापता होने के बाद परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की.

By RAJESH SINGH | May 6, 2025 1:02 AM

Jamshedpur News :

गोलमुरी थाना क्षेत्र के रामदेव बागान एरिया की रहने वाली किशोरी (16) दो मई से लापता है. किशोरी के लापता होने के बाद परिवार के लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी, जब उसका कहीं कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने गोलमुरी थाना में सनहा दर्ज कराया.मिली जानकारी के अनुसार किशोरी गोलमुरी स्थित एक होटल में पार्टी मनाने की बात कह कर घर से दो मई की शाम करीब 7.30 बजे निकली थी. उसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं लौटी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है