महिला सशक्तिकरण की दिशा में टाटा स्टील का कदम : नोवामुंडी माइंस में महिलाओं को सौंपी एक शिफ्ट

Tata Steel News: माइंस में अब एक पूरा शिफ्ट केवल महिलाओं को समर्पित कर दिया गया है. इस शिफ्ट में हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी (एचइएमएम) जैसे शोवल, लोडर, डोजर, ड्रिल आदि के संचालन के साथ-साथ सुपरविजन की जिम्मेदारियां भी पूरी तरह महिलाओं के हवाले है. वर्तमान में 24 महिलाओं की यह टीम पूरी दक्षता से कार्यरत है, जिसमें कई महिलाएं नाइट शिफ्ट में भी ड्यूटी करती हैं.

By Mithilesh Jha | May 9, 2025 5:45 AM

TATA Steel News| जमशेदपुर, ब्रजेश सिंह : टाटा स्टील ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अपने नोवामुंडी आयरन ओर माइंस में देश की पहली ऑल वीमेन शिफ्ट की शुरुआत की है. खनन जैसे पुरुष-प्रधान क्षेत्र में महिलाओं को न केवल दिन में, बल्कि नाइट शिफ्ट में भी कार्य करने का अवसर प्रदान किया गया है. यह पहल भारतीय खनन उद्योग में एक मिसाल बन चुकी है.

पूरा एक शिफ्ट महिलाओं को समर्पित

इस माइंस में अब एक पूरा शिफ्ट केवल महिलाओं को समर्पित कर दिया गया है. इस शिफ्ट में हेवी अर्थ मूविंग मशीनरी (एचइएमएम) जैसे शोवल, लोडर, डोजर, ड्रिल आदि के संचालन के साथ-साथ सुपरविजन की जिम्मेदारियां भी पूरी तरह महिलाओं के हवाले है. वर्तमान में 24 महिलाओं की यह टीम पूरी दक्षता से कार्यरत है, जिसमें कई महिलाएं नाइट शिफ्ट में भी ड्यूटी करती हैं. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कंपनी ने विशेष कदम उठाये हैं. उन्हें घर से कार्यस्थल तक लाने और वापस घर छोड़ने की पूरी व्यवस्था की गयी है. शिफ्ट के दौरान भी सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं और नियमित निगरानी की जाती है.

2100 महिलाओं में से 24 का किया गया चयन

महिलाओं को इस जिम्मेदारी के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया. शुरुआत में महिलाएं इस क्षेत्र में आने में हिचक रहीं थीं, कुछ ही महिलाएं आगे आईं. लेकिन कंपनी की ओर से चलाये गये जागरुकता और प्रशिक्षण अभियानों के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं इससे जुड़ने लगीं. नोवामुंडी जैसे अपेक्षाकृत पिछड़े क्षेत्र से 2100 महिलाओं ने आवेदन दिया, जिनमें से 24 का चयन किया गया. चयनित महिलाओं को माइनिंग से संबंधित सभी आवश्यक मशीनों के संचालन की गहन ट्रेनिंग दी गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना गर्व की बात : सरोज दिग्गी

सरोज दिग्गी, टाटा स्टील की ‘तेजस्विनी’ पहल के पहले बैच की सदस्य रहीं हैं. वह कहतीं हैं, ‘हमारे लिए यह गर्व की बात है कि हम पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं. नाइट ड्यूटी हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है, क्योंकि कंपनी की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. यहां महिलाओं के लिए जरूरी हर सुविधा उपलब्ध करायी जाती है.’

वीमेंस इन माइनिंग की शुरुआत करना चुनौती थी : जीएम

नोवामुंडी माइंस के जीएम अतुल भटनागर ने बताया कि माइनिंग जैसे क्षेत्र में महिलाओं को शामिल करना और उन्हें नाइट शिफ्ट में काम पर लगाना अपने आप में चुनौतीपूर्ण था. कंपनी के विजन और महिलाओं की प्रतिबद्धता ने इसे संभव बनाया. अब यह पहल देशभर में एक उदाहरण बन चुकी है.

इसे भी पढ़ें : रांची की डॉ भारती कश्यप ने अमेरिकन नेत्र सोसाइटी के कॉन्फ्रेंस में पेश किये 2 रिसर्च पेपर

माइनिंग सेक्टर में लैंगिक समानता को बढ़ावा

उन्होंने आगे कहा कि यह ऑल वीमेन शिफ्ट टाटा स्टील ही नहीं, बल्कि पूरे भारतीय खनन उद्योग के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. यह महिलाओं की क्षमता, हौसले और परंपरागत सीमाओं को तोड़ने की प्रेरणा है. नोवामुंडी माइंस की यह पहल न केवल महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि यह माइनिंग सेक्टर में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की दिशा में एक नयी शुरुआत भी है.

इसे भी पढ़ें

Kharsawan News: शराब दुकान के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, 2 घंटे रोड जाम

Jharkhand Cabinet Decisions: हेमंत सोरेन कैबिनेट ने 34 प्रस्तावों को दी मंजूरी, यहां देखें एक-एक फैसला

7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों-पेंशनर्स पर मेहरबान हेमंत सोरेन सरकार, अब 55 फीसदी मिलेगा DA-DR

Dhanbad News: डॉ अली जैद अनवर ने रचा इतिहास, स्वास्थ्य मंत्री करेंगे सम्मानित

Jharkhand Ka Mausam: बदल रहा है मौसम का मिजाज, अगले 15 दिन ऐसा रहेगा झारखंड का वेदर, पड़ेगी भीषण गर्मी