Jamshedpur News : टाटा मोटर्स यूनियन : नव नियुक्त अध्यक्ष का प्लांट थ्री में अभिनंदन
Jamshedpur News : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नव नियुक्त अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का मंगलवार को कंपनी के प्लांट थ्री के बीआइडब्ल्यू फैक्ट्री, फिटमेंट लाइन में कर्मचारियों की ओर से अभिनंदन किया गया.
Jamshedpur News :
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नव नियुक्त अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद का मंगलवार को कंपनी के प्लांट थ्री के बीआइडब्ल्यू फैक्ट्री, फिटमेंट लाइन में कर्मचारियों की ओर से अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में महामंत्री आरके सिंह, जीएम मुनीष राणा, जीएम किरण नरेंद्रन , इआर के वरीय प्रबंधक नागेंद्र सिंह सहित यूनियन के तमाम ऑफिस बियरर, कमेटी मेंबर, आरके सिंह फैंस क्लब के सदस्य उपस्थित थे. अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद सहित तमाम अतिथियों का सर्वप्रथम अंगवस्त्र व फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया गया. इस दौरान नवीन कुमार, सुनील कुमार मौजूद रहे. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि अध्यक्ष पद पर मनोनयन काफी सोच-विचार के बाद हुआ है. शशि भूषण शांत और सौम्य विचार के व्यक्ति हैं. वे किसी पार्टी, पॉलिटिक्स में नहीं रहते हैं. मजदूरों को क्या दुख, परेशानी है इस बात को वो भली भांति समझते हैं.गोविंदपुर शिव मंदिर में अध्यक्ष , महामंत्री का स्वागत
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के नव नियुक्त अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद और महामंत्री आरके सिंह को गोविंदपुर शिव मंदिर के वार्षिक कार्यक्रम में माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान जिप सदस्य परितोष सिंह, जिम्मी भास्कर, आरआर दुबे, प्रकाश विश्वकर्मा, शिव नारायण सिंह, कमेटी मेंबर जुगनू वर्मा, भोला सिंह समेत यूनियन के तमाम सदस्यों का अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
