Jamshedpur news. टाटा मोटर्स ने पेंशन को इपीएफओ में ट्रांसफर करने के लिए मांगी जानकारी

टाटा मोटर्स के सभी कर्मचारी सीधे सरकारी कर्मचारी पेंशन योजना (इपीएस) का हिस्सा बने, टीइपीएस फंड में टाटा मोटर्स ने जमा की 1,175.22 करोड़ की राशि

By PRADIP CHANDRA KESHAV | September 16, 2025 8:13 PM

Jamshedpur news.

टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल) ने अपने पूर्व कर्मचारियों की पेंशन को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) में सुचारू रूप से स्थानांतरित करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह कदम उन पेंशनभोगियों के लिए है, जो अक्तूबर 2019 से पहले कंपनी से अलग हो चुके थे और फिलहाल टाटा मोटर्स लिमिटेड पेंशन ट्रस्ट से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं. कंपनी ने एक जुलाई, 2025 से इपीएफओ के नियमों के तहत काम करना शुरू कर दिया है, जिससे टीएमएल के सभी कर्मचारी सीधे तौर पर सरकारी कर्मचारी पेंशन योजना (इपीएस) का हिस्सा बन गये हैं. इस बदलाव को सुगम बनाने के लिए टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल) ने दिल्ली उच्च न्यायालय में चल रहे एक मामले को भी सुलझा लिया है. समझौते के तहत, कंपनी ने टीइपीएस फंड में जमा 1,175.22 करोड़ की राशि 30 जून, 2025 को इपीएफओ को हस्तांतरित कर दी है.

ऑनलाइन पोर्टल पर जानकारी देना अनिवार्य

पेंशन के हस्तांतरण और पेंशन भुगतान आदेश (पीपीओ) जारी करने के लिए सभी पात्र पेंशनभोगियों को कंपनी द्वारा शुरू किये गये ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी जानकारी देनी होगी. लॉग इन के लिए टीएमएल कर्मचारी आइडी, पेंशनभोगी टीइपीएस वार्षिकी संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करना होगा. इसका पोर्टल लिंक है. https://trustfund.tatamotors.com/TMPensioner

खाते अपडेट होने में लगेगा समय

कंपनी का कहना है कि जुलाई 2025 से मासिक पेंशन योगदान सीधे इपीएफओ में जमा होना शुरू हो गया है. हालांकि कर्मचारियों की पासबुक में यह राशि दिखने में 2-3 महीने का समय लग सकता है. डेटा ट्रांसफर की पूरी प्रक्रिया में 4-6 महीने का समय लग सकता है, लेकिन इस दौरान वर्तमान पेंशनभोगियों को उनकी पेंशन एलआइसी या वैकल्पिक योजना के माध्यम से मिलती रहेगी.

सहायता के लिए हेल्प डेस्क

कंपनी प्रबंधन ने इस बदलाव को आसान बनाने के लिए सभी जगहों पर हेल्प डेस्क स्थापित किये हैं. सेवानिवृत्त कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए एक विशेष हेल्प डेस्क भी उपलब्ध रहेगा. किसी भी सहायता या मार्गदर्शन के लिए कर्मचारी इन नंबरों और इमेल का उपयोग कर सकते हैं.

हेल्पलाइन नंबर – 020-69109109 और 020-66132821

ईमेल आइडी – retirementbenefits@tatamotors.com

मृत्यु होने पर नामित व्यक्ति कर सकते हैं जानकारी जमा

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी पेंशनभोगी की मृत्यु हो गयी है, तो उनकी ओर से नामित व्यक्ति भी पोर्टल पर लॉग इन करके आवश्यक जानकारी जमा कर सकते हैं. कंपनी ने सभी पेंशनभोगियों से इस प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया है, ताकि उनकी पेंशन का स्थानांतरण बिना किसी देरी के हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है