Summer camp gorgora from 12th may : गोड़गौड़ा में नि:शुल्क क्रिकेट समर कैंप 12 मई से

आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से एनएच-33 स्थित गोगौड़ा मैदान में नि:शुल्क समर कैंप का आयोजन 12 मई से किया जायेगा.

By NESAR AHAMAD | May 4, 2025 11:05 PM

जमशेदपुर. आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से एनएच-33 स्थित गोगौड़ा मैदान में नि:शुल्क समर कैंप का आयोजन 12 मई से किया जायेगा. 30 मई तक चलने वाली इस समर कैंप में क्रिकेट, फिटनेस व योग की ट्रेनिंग दी जायेगी. उक्त जानकारी आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष रखाल सोरेन ने दी. कैंप के सफल संचालन सूरज टूडू, दीपक धीवर, मान सिंह, सनातन टुडू व सुशील हांसदा की देखरेख में होगी. वहीं, कैंप में कोच अजय दास (9204748125) बच्चों को ट्रेनिंग देंगे. इस कैंप में पांच वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चे हिस्सा ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है