Jamshedpur News : वेस्ट चीजों से छात्राओं ने बनाये बेस्ट प्रोडक्ट

Jamshedpur News : जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में सरल कला -अपशिष्ट से सर्वश्रेष्ठ (वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट) प्रतियोगिता का आयोजन बिष्टुपुर स्थित कैंपस में किया गया.

By RAJESH SINGH | April 12, 2025 1:08 AM

Jamshedpur News :

जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में सरल कला -अपशिष्ट से सर्वश्रेष्ठ (वेस्ट आउट ऑफ बेस्ट) प्रतियोगिता का आयोजन बिष्टुपुर स्थित कैंपस में किया गया. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा यह कार्यक्रम किया गया. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मकता, पर्यावरण के प्रति जागरुकता तथा अपशिष्ट सामग्री के पुनः उपयोग की भावना को प्रोत्साहित करना था. प्रतियोगिता की थीम “अपशिष्ट से सर्वश्रेष्ठ ” के अंतर्गत छात्राओं को पेन स्टैंड, डस्टबिन, डोरमैट, मिट्टी के बाउल, मिट्टी की बोतलें एवं पेपर वेट जैसी दैनिक उपयोग की वस्तुएं अपशिष्ट सामग्री से तैयार करनी थीं. इन वस्तुओं को न केवल कलात्मक रूप में प्रस्तुत किया गया, बल्कि उनमें उपयोगिता का समावेश भी किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कामिनी कुमारी एवं संकायध्यक्ष डॉ. दीपा शरण ने की. विशेष रूप से, मिट्टी के बाउल को पक्षियों के लिए पानी के पात्र के रूप में उपयोग किया गया, जिसे प्रतियोगिता के बाद विश्वविद्यालय परिसर में रखा गया. कार्यक्रम में भावना कुमारी, जयंती प्रधान, अंशु वर्मा तथा विभाग की छात्राएं उपस्थित थीं.

निर्णायक मंडल :

प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायकों के द्वारा किया गया. जिसमें डॉ. केश्वर आरा, डॉ. दीपा शरण, डॉ. कामिनी कुमारी, डॉ. मनीषा टाइट्स, डॉ. पुष्पा कुमारी, डॉ. नुपुर मिंज, डॉ. सोनाली सिंह, डॉ. ग्लोरिया पूर्ति, अमृता कुमारी एवं डॉ. छगनलाल अग्रवाल शामिल रहे.

विजेताओं की सूची:

पेन स्टैंड

प्रथम: आकांक्षा कुमारी एवं रोशनी कुमारी

द्वितीय: कुमारी आराध्यतृतीय: जिया सिन्हा एवं इरम फातिमा

डस्टबिन

प्रथम: सिमरन कुमारीद्वितीय: पूजा कुमारी जायसवालतृतीय: जिया सिन्हा

डोरमैट

प्रथम: प्रीति रानी

द्वितीय: शिल्पी दे एवं जहीन काशिफ

तृतीय: कविता कुमारी महतो एवं आयुषी कुमारी

मिट्टी के बाउल

प्रथम: तनीषा कुमारीद्वितीय: आकृति कुमारीतृतीय: वर्षा शर्मा

मिट्टी की बोतल

प्रथम: आकृति कुमारी एवं तनीषा शर्माद्वितीय: खुशी कुमारी एवं स्वाती

तृतीय: सिमरन प्रसाद एवं श्वेता कुमारी

पेपर वेट

प्रथम: इशिका दे

द्वितीय: पूर्णिमा प्रमाणिक

तृतीय: ज्योति हांसदा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है