Jamshedpur News : एसपी साहब… वाहन चेकिंग के नाम पर आम लोगों को परेशान करना बंद करे पुलिस

Jamshedpur News : उपमुखिया संघ और एंटी करप्शन फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से शहर में वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान करने की घटना पर रोक लगाने की मांग की है.

By RAJESH SINGH | June 11, 2025 8:25 PM

Jamshedpur News :

उपमुखिया संघ और एंटी करप्शन फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से शहर में वाहन चेकिंग के नाम पर लोगों को परेशान करने की घटना पर रोक लगाने की मांग की है. इसको लेकर बुधवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने वरीय पुलिस अधीक्षक को एक मांग पत्र सौंपा. सौंपे गये मांग पत्र में कहा गया है कि ट्रैफिक पुलिस हमेशा छुपकर रहती है और अचानक बाइक चालकों के सामने आ जाती है. इससे बाइक चालक कई बार गिरकर घायल हो जाते हैं. चेकिंग कार्य में लगे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कैमरा लगाकर रखना चाहिए. प्रतिनिधिमंडल में संघ के राकेश चौबे, फाउंडेशन के अध्यक्ष शशि आचार्या, पंसस सुनील गुप्ता, मुकेश सिंह, संतोष ठाकुर, सुरेश निषाद, नीरज सिंह, राजकुमार सिंह, वंदना गुप्ता व रवींद्र कौर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है