Jamshedpur News : बिस्तर पर खून से लथपथ मिला दुकानदार का शव, पत्नी पर प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का आरोप

Jamshedpur News : भुइयांडीह कल्याणनगर बी ब्लॉक निवासी व दुकानदार छविलाल लोहार (42 वर्ष) का शव उनके कमरे में बिस्तर पर खून से लथपथ हालत में शुक्रवार की सुबह मिला.

By RAJESH SINGH | May 3, 2025 1:14 AM

किचन, बिस्तर समेत घर में कई जगह फैला था खून

Jamshedpur News :

भुइयांडीह कल्याणनगर बी ब्लॉक निवासी व दुकानदार छविलाल लोहार (42 वर्ष) का शव उनके कमरे में बिस्तर पर खून से लथपथ हालत में शुक्रवार की सुबह मिला. घर के किचन, बिस्तर के अलावे कमरे व बरामदा में कई जगह पर खून फैला हुआ था. छविलाल के सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जिससे खून बह रहा था. परिजन व आसपास के लोग छविलाल की हत्या की आशंका जता रहे हैं. हालांकि पत्नी रुबी लोहार उर्फ रायवती लोहार के अनुसार छविलाल की मौत गिरने से हुई है. रुबी लोहार के अनुसार पति अत्यधिक शराब पीते थे और पिछले कुछ दिनों से बीमार थे. पूर्व में भी कई बार रास्ते में गिर गये थे, जिसमें उन्हें चोट लगी थी.

भाई ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप

मृतक के भाई संतोष लोहार ने हत्या की आशंका जतायी है. संतोष लोहार के अनुसार छविलाल उनका छोटा भाई है. दोनों अलग-अलग रहते हैं. छविलाल का राशन का दुकान है. उसका एक बेटा और एक बेटी है. दोनों सुंदरनगर के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं. घर में सिर्फ पति-पत्नी ही रह रहे थे. पत्नी द्वारा उनके भाई को रात में कमरे में बंद कर दिया जाता था. पत्नी दूसरे कमरे में अकेले सोती थी. भाई की हत्या की गयी है. संतोष लोहार के अनुसार भाई की हत्या की जानकारी आसपास के लोगों ने दी. भाई (छविलाल) की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की है. भाई की पत्नी रुबी मोबाइल पर किसी युवक से बात करती थी. पुलिस इसकी उच्चस्तरीय जांच करे. भाई पूर्व में शराब बेचता था. वर्तमान में वह किराना दुकान चलाता था.

सुबह नींद खुली तो पति को बेड पर खून से लथपथ पाया : रुबी

पत्नी रुबी लोहार के अनुसार पति के ज्यादा शराब पीने के कारण दोनों अलग- अलग कमरे में सोते थे. गुरुवार की रात करीब एक बजे वह अपने कमरे में सोने चली गयी थी. सुबह करीब छह बजे जब नींद खुली तो पति को कमरे में बिस्तर पर खून से लथपथ हालत में पाया. उनकी हत्या नहीं की गयी है. गिरने की वजह से सिर में चोट लगने से उनकी मौत हुई होगी. किराना दुकान भी मैं ही चलाती हूं.

जांच में जुटी सीतारामडेरा की पुलिस

इधर, घटना की जानकारी मिलने पर सीतारामडेरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. हालांकि मौके से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने एफएसएल की टीम को बुलायी. एफएसएल की टीम ने कमरे में कई जगहों से जांच के लिए नमूना लिये. घटनास्थल की जांच के उपरांत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के भाई व परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, वहीं मृतक की पत्नी हत्या से इनकार कर रही है. लेकिन जिस तरह बिस्तर, कमरा व कीचन में खून फैला है, उससे हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है